Loading...
Welcome To Shri Bidhhisen Premchand Inter College
Message From Principal
प्रधानाचार्य का संदेश- संस्था विगत 57 वर्षो से प्रगति के पथ पर अग्रसर है| मुझे प्रधानाचार्य के पद पर दिनांक 07/08/2012 से कार्य करने का सुअवसर प्राप्त हुआ | विशुद्ध ग्रामीण परिवेश में स्थित संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में शिक्षा के प्रति ललक और संघर्ष करने की क्षमता उत्कृष्ट कोटि की है|विगत वर्ष 13 शिक्षक चयन बोर्ड से चयनित होकर विधालय परिवार से जुड़े | संस्था में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा के साथ साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं के माध्यम से उन्हें भविष्य की चुनौतियों से निपटने हेतु तैयार कर एक अच्छा नागरिक बनने पर जोर दिया जा रहा है |मैं आदरणीय प्रबंधक श्री सुरेश चन्द गोविल जी को धन्यबाद दूंगा जिनकी आधुनिक सोच संस्था को प्रगति पथ पर अग्रसर कर रही है तथा अपने शिक्षक,कर्मचारी व अभिभावकों को संस्था विकास हेतु उचित सामंजस्य के लिऐ बहुत बहुत बधाई देता हूँ और संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ |

Principal

Important Links