Loading...
Welcome To Shri Bidhhisen Premchand Inter College
Message From Manager
उ०प्र०के जनपद बुलंदशहर के सुदूर दक्षिण पूर्व ग्रामीण अंचल में बहलोलपुर ग्राम में1965 में स्व० श्री इन्द्रदेव गोयल एवं स्व० श्री मंगलदेव गोयल ने अपने पिताजी श्री बुद्धसैनजी की पुण्य स्मृति में एक शिक्षा का दीप पृज्वलित किया जो 1968 में हाई स्कूल,1975 में इन्टरमीडिएट मान्यता के साथ आज वट वृक्ष के रूप में 1250 छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान कर रहा है | वर्तमान में शिक्षण कक्षों का कायाकल्प कर आधुनिक यथा लाइट,पंखे,सीसीटीवी युक्त बनाया गया है,लाइट के लिए 15 केवीए का साइलेंट जनरेटर लगाया है और नये शौचालय बनाऐ गये हैं | छात्र-छात्राओं के लिऐ ग्रामीण परिवेश में एक अच्छा और उचित वातावरण प्रदान करने के लिऐ मैं प्रधानाचार्य,शिक्षक,कर्मचारी और अभिभावकों को बधाई देता हूँ तथा संस्था को और ऊंचाइयों पर ले जाने की कामना करता हूँ |
सुरेश चन्द गोविल
( प्रबंधक )

Important Links